1/6सड़क के दोनों और सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। निगम के कुछ संसाधन सड़क पर बंद खड़े हैं। राहगीर कुछ पल रुक कर मार्केट की ओर निहारते निकल रहे हैं।फोटो-नौशाद अली2/6खिदमतगार खादिम सोसायटी के कार्यकर्ता अपनी तीन एंबुलेंस के साथ बुधवार सुबह लगभग 11 बजे से मौके पर रहे। यातायात प्रबंधन में मदद के साथ हताहतों को अस्पताल पहुंचाने में मदद फोटो-नौशाद अली3/6बीकानेर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी मेकिंग दुकान में सिलेंडर फटने की घटना सामने आईहै। दरअसल जिस जगह घटना हुई है वहां पूरा मार्केट ज्वेलरी मेकिंग के कारोबार से जुड़ा हुआ है और अलग-अलग दुकानों में ज्वेलरी मेकिंग का काम होता है। प्रशासन के आला अधिकारी और SDआरएफ की टीम मौके पर है।फोटो-नौशाद अली4/6बीकानेर में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 9, स्वर्णकार समाज सहित लोग पीबीएम मोर्चरी के आगे बैठे धरने पर मुआवजे की कर रहे हैं मांग फोटो नौशाद अली5/6बीकानेर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी मेकिंग दुकान में सिलेंडर फटने की घटना सामने आईहै। दरअसल जिस जगह घटना हुई है वहां पूरा मार्केट ज्वेलरी मेकिंग के कारोबार से जुड़ा हुआ है और अलग-अलग दुकानों में ज्वेलरी मेकिंग का काम होता है।फोटो-नौशाद अली6/6बीकानेर. सिटी कोतवाली थाना इलाके के मदान मार्केट में सिलेंडर ब्लास्ट से हुए हादसे में जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर पहुंचे मौके पीबीएम हॉस्पिटल में चल रहा है फोटो नौशाद अलीHindi News / Photo Gallery / Bikaner / मदान मार्केट में गैस सिलेंडर फटने से हुआ था हादसा नौ की मौत
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
मदान मार्केट में गैस सिलेंडर फटने से हुआ था हादसा नौ की मौत | Patrika News

- Advertisement -