पहलगाम आतंकी हमले और फिर भारत के पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के हालात हैं। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से देश के सैन्य ठिकानों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिन्हें भारत नाकाम कर रहा है। पाक की ओर से राजस्थान के सैन्य ठिकानों पर भी हमले किए गए हैं।
यह हमले ड्रोन से उत्तरलाई, फलोदी, नाल और जैसलमेर-पोकरण में किए गए। भारतीय सेना ने सभी ड्रोन हवा में गिराकर नाकाम कर दिया। हालांकि, हालात को देखते हुए राजस्थान के छह जिले जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, पाली और श्रीगंगानगर में ब्लैकआउट रहा। गुरुवार रात बाड़मेर पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहा। यहां रात नौ बजे से सुबह चार बजे तक ब्लैकआउट रहा। इसी तरह जैसलमेर में भी रात 9 से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहा। इसके अलावा शहर के सूली डूंगर के पास पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा और किशनघाट में एक बस्ती में जिंदा बम मिला है। सूचना पर सेना और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। इन्हें लेकर जांच की जा रही है। आइए, जानतें हैं कहां कैसे हालात हैं और क्या तैयारी है?
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 6
सीएम भजनलाल शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
सरकार अलर्ट, बॉर्डर इलाकों में रातोंरात पोस्टिंग
पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे तनाव के कारण राजस्थान सरकार भी अलर्ट मोड पर है। हलात को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार देर रात हाईलेवल बैठक की। जिसमें मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, डीजी इंटेलिजेंस और एडीजी कानून व्यवस्था शामिल हुए। साथ ही, सरकार की ओर से बॉर्डर इलाके वाले जिलों के विभागों में खाली पदों पर रातोंरात अधिकारियों-कर्मचरियों की पोस्टिंग कर भर दिया। सरकार की ओर से नौ आरएएस अधिकारियों को नियुक्त किया है। इनमें महेश चंद्र मान को एसडीएम भणियाणा (जैसलमेर), प्रभजोत सिंह गिल एसडीएम मूंडवा, लाखाराम – एसडीएम पोकरण, संदीप चौधरी – एसडीएम बज्जू (बीकानेर), कुणाल राहड़ – एसडीएम बीकानेर उत्तर, भरतराज गुर्जर – एसडीएम फतेहगढ़, कविता गोदारा – सहायक कलेक्टर सीकर, रामलाल मीणा – एसडीएमगडरा रोड (बाड़मेर) को नियुक्त किया गया है। साथ ही, नगर परिषद आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, राजस्व अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन की नियुक्ति भी की गई है। इसके अलावा अलग-अलग निकायों से 75 फायर ब्रिगेड को भिजवाने के आदेश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पाक विस्थापितों ने गुड़ बांटकर मनाई खुशियां, कहा- हर मोर्चे पर साथ खड़े हैं
3 of 6
ट्रेनों पर पड़ा तनातनी का असर
जैसलमेर और बाड़मेर में ट्रेनों पर असर
जैसलमेर में-
गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा जो 8 मई को जयपुर से प्रस्थान है, वह बीकानेर तक संचालित होगी। यह रेल सेवा बीकानेर-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेल सेवा जो 9 मई को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी। यह रेल सेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
बाड़मेर में-
गाड़ी संख्या 14895, भगत की कोठी-बाड़मेर रेल सेवा 9 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14896, बाड़मेर-भगत की कोठी रेल सेवा 9 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 04880, मुनाबाव-बाड़मेर रेल सेवा 9 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 54881, बाड़मेर-मुनाबाव रेल सेवा 9 मई को रद्द रहेगी।
इनका बदला गया समय
गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर -जम्मूतवी रेलसेवा 9 मई को बाड़मेर से निर्धारित समय 00:20 बजे के स्थान पर 06:00 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 74840, बाड़मेर-भगत की कोठी 09 मई को बाड़मेर से निर्धारित समय 03:30 बजे के स्थान पर 06:30 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 09 मई को जैसलमेर से निर्धारित समय 02:40 बजे के स्थान पर 07:30 बजे प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़ें: एयर डिफेंस ने विफल किया पाकिस्तान का ड्रोन हमला, रामगढ़ थर्मल पॉवर स्टेशन था निशाने पर
4 of 6
एयरपोर्ट बंद, फ्लाइट का रूट बदला।
– फोटो : अमर उजाला
स्कूलों की छुट्टियां, एयरपोर्ट बंद और क्या पाबंदियां?
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और किशनगढ़ के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। आम दिनों में यहां से गुजरने वाले सभी फ्लाइट का रूट बदला गया है। इससे सरहदी इलाकों का एयरस्पेस खाली नजर आ रहा है। इसके अलावा जोधपुर, बाड़मेर बीकानेर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर के सभी स्कूलों की अलगे आदेश तक छुट्टियां कर दी गई हैं। श्रीगंगानगर में कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं। कोटा और बीकानेर में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई है। बीकानेर और श्रीगंगानगर में आतिशबाजी प्रतिबंधित की गई है।
5 of 6
बाड़मेर में ब्लैक आउट के दौरान छाया अंधेरा।
– फोटो : अमर उजाला
बाड़मेर में कैसे हैं हालात?
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बाड़मेर में गुरुवार रात नौ से सुबह चार बजे तक ब्लैक आउट रहा। इससे पूरा जिला अंधेरे में डूबा रहा। रात 8:50 बजे शुरू हुई सायरन की गूंज करीब 10 मिनट तक सुनाई दी, 9 बजते ही पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। इधर, पड़ोसी जिले जैसलमेर में हुए हमले के प्रयास के बाद बाड़मेर में रात 9:30 बजे रेड अलर्ट जारी किया गया। इसके बाद शहर में बार-बार सायरन की आवाज गूंजती रही। बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा भी हालात पर नजर बनाए रखे। रात 2:30 करीब बजे स्थितियां सामान्य होने के बाद प्रशासन की ओर से रेड अलर्ट समाप्त होने की जानकारी दी गई। कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। नागरिकों के सहयोग से हर चुनौती का सामना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घरों और प्रतिष्ठानों पर लगे रोशनी वाले बोर्ड, बैनर, फ्लैक्श हटाने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लैक आउट के दौरान किसी घर या संस्थान पर रोशनी पाए जाने पर कानूनी कर्रवाई की जाएगी।
सभी कर्मचारियों-अधिकारियों के अवकाश निरस्त
इधर, तनाव के हालात को देखते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जिले की समस्त अधिकारियों और कर्मचारी के अवकाश निरस्त कर दिए हैं, साथ ही मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने बताया कि जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले के समस्त अधिकारिेयों और कर्मचारियों के अवकाश व मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है। जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने पहले से अवकाश ले रखा है, उन्हें भी निरस्त कर दिया गया। सभी को तत्काल अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: बिना अनुमति संवेदनशील इलाके में घूम रहे पांच संदिग्ध दबोचे, मोबाइल में मिले वीडियो, जांच जारी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS