खाजूवाला सीओ अमरजीत सिंह चावला ने बताया कि छतरगढ़ एसएचओ को गांव दो जीएम में हत्या की वारदात हाेने की सूचना मिली। इस पर एसएचओ भजनलाल और 465 आरडी चौकी प्रभारी हवलदार महेन्द्र मीणा तुरंत पुलिस जाब्ते के साथ गांव दो जीएम पहुंचे। वहां एक मकान में युवती चारपाई पर मृत पड़ी मिली। उसके शव को चद्दर में लपेटा हुआ था। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद मृतक युवती की पहचान पंजाब के गीदड़वाहा निवासी काजो (19) पुत्री बिन्दर सिंह मजहबी सिख के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पता चला कि काजो ने गीदड़वाहा निवासी गौरा सिंह (21) पुत्र रामसिंह मजहबी सिख के साथ प्रेम-विवाह किया था। शादी के बाद कुछ समय से यह दम्पती गांव दो जीएम में एक किराए का मकान लेकर रह रहे थे। यह भी पढ़ें राजस्थान के सरकारी स्कूल में शिक्षक ने छात्र से कटवाया मुर्गा, फोटो वायरल होते ही ‘गुरुजी’ मुर्गा लेकर फरार देर रात झगड़ा और घोंट दिया एसएचओ भजनलाल ने बताया कि गौरा सिंह व काजो के बीच में शनिवार देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। तेश में आए गौरा सिंह ने अपनी पत्नी काजो का गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी नहर के पटड़े-पटड़े होकर भाग निकला। पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद आरोपी का करीब तीन किलोमीटर पीछा कर उसे दबोच लिया। रात को ही मृतका के पीहर पक्ष को वारदात की सूचना कर दी। शव को छतरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। यह भी पढ़ें जयपुर में जाम मस्जिद के बाहर क्यों बरसाई लाठियां? पुलिस कमिश्नर क्या बोले
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
बीकानेर में प्रेम विवाह का खौफनाक अंत, पति ने ही पत्नी का गला घोंटा, चारपाई पर चद्दर में लिपटा मिला शव | Husband killed his wife in Bikaner

- Advertisement -