परिजनों को फोन कर कहा मर रहा हूं और फोन को सरोवर किनारे रख कूद गया पानी में, गोताखोरों ने शव निकाला | He called his family and said he was dying and then jumped into the pond

Must Read

घटना सोमवार रात करीब पौने दो बजे की है। गोताखोर रमन शर्मा की मदद से युवक को बाहर निकलवाया गया। अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बिजली घर के पीछे वार्ड नंबर 13 निवासी गोवर्धनराम (21) के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार युवक शराब पीने का आदी था। सोमवार रात को भी उसने शराब पी रखी थी। रात करीब एक बजे घर से झगड़ा करके निकल गया। बाद में कपिल सरोवर पहुंच कर अपने भाई को फोन किया था। ऐसे पता चला गोवर्धन के फोन करने के बाद परिजन कपिल सरोवर घाट पहुंचे और पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी को चेक किया। तब एक युवक बाइक पर घाट की तरफ आता तो दिखाई दिया, लेकिन वापस जाते हुए नहीं दिखा। बाद में घाट के पास उसके कपड़े, मोबाइल व बाइक बरामद हुई। गोताखोर ने तलाशा, तब युवक का शव मिल गया। गोवर्धन अविवाहित था। हालांकि, हाल ही उसकी सगाई जरूर हुई थी।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -