जर्रे-जर्रे में बिखरी खुशियां, खुदा के सजदे में झुके सिर, मांगी अमन-चैन की दुआ | Patrika News

0
12
जर्रे-जर्रे में बिखरी खुशियां, खुदा के सजदे में झुके सिर, मांगी अमन-चैन की दुआ | Patrika News

1/5बीकानेर में उल फितर पर आज परम्परागत रूप से मनाया गया। बड़ी ईदगाह के साथ शहर की विभिन्न मस्जिदों में सुबह ईद की नमाज अता की गयी। बड़ी ईदगाह में ईद की सामूहिक नमाज अता की गयी। नायब शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने नमाज अदा करवाई। सोमवार को ईद उल फितर की नमाज अदा करते नमाजी। फोटो नौशाद अली2/5धार्मिक सौहार्द…बीकानेर में एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब और धार्मिक सौहार्द देखने को मिला। बड़ी ईद गाह में सोमवार सुबह मुस्लिम समाज के लोग ईद की नमाज अदा करने जुटे वहीं आस-पास बसे हिन्दू परिवारों में गणगौर पूजन कर रही है बालिकाएं। जहां मकान की छत पर कुछ लड़किया गणगौर पूजन कर रही है वहीं दूसरी और ईदगाह में नमाज अदा कर रहे है।फोटो – नौशाद अली।3/5ईद की खुशीबीकानेर में आज ईद-उल फीतर पर एक बाप अपनी बच्ची को ऐसे हाथों  उठा कर ईद की खुशी का इजहार करता । फोटो – नौशाद अली।4/5बीकानेर की बड़ी ईदगाह में ईद उल फितर पर ईद मुबारक करते बच्चे। फोटो – नौशाद अली।5/5बीकानेर की बड़ी ईदगाह में ईद उल फितर पर ईद मुबारक करते बच्चे। फोटो – नौशाद अली।Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / जर्रे-जर्रे में बिखरी खुशियां, खुदा के सजदे में झुके सिर, मांगी अमन-चैन की दुआ

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here