गणगौर की शाही सवारी लवाजमें के साथ निकली | Patrika News

0
11
गणगौर की शाही सवारी लवाजमें के साथ निकली | Patrika News

1/5बीकानेर में गणगौर पूजन उत्सव के तहत चौतीना कुआ क्षेत्र में गणगौर का मेला भरा। यहां बड़ी संख्या में गणगौर प्रतिमाएं खोळा भरवाने की रस्म के लिए पहुंची। पूर्व बीकानेर राज परिवार की ओर से गणगौश्र प्रतिमाओं का खोळा भरा गया। मेले में शामिल होने के लिए गणगौर प्रतिमाओं को कलात्मक रूप से श्रृृगारित कर लाया गया। फोटो नौशाद अली2/5गणगौर की अनूठी दौड़बीकानेर में रियासतकाल से गणगौर दौड़ की परम्परा है। चौतीना कुआ से गणगौर दौड़ का आयोजन हुआ। पुरुषों ने अपने सिर पर गणगौर प्रतिमा रखकर दौड़ लगाई। पु ष्टिकर भादाणी पुरोहित पंचायत की गणगौर की दौड़ चौतीना कुआ से भुजिया बाजार तक हुई। इस दौरान कई पुरुषों व महिलाओं ने अपनी गणगौर प्रतिमाओं को रखकर प्रतीकात्मक दौड़ लगाई। इस दौरान सड़क के दोनों ओर शहरवासी उप िस्थत रहे। बीकानेर राज परिवार की गणगौर चौतीना कुआ पहुंची, उसी समय दौड़ प्रारंभ हुई। फोट नौशाद अली।3/5शाही लवाजमें से निकली गणगौर की सवारी -बीकानेर में धुलंडी के दिन से चल रहे गणगौर पूजन उत्सव के तहत मंगलवार को दूसरे दिन जूनागढ़ किला िस्थत जनाना ड्योढ़ी से गणगौर की सवारी शाही लवाजमें के साथ निकाली गई। पालकी, बग्गी, चंवर सहित राजसी ठाठ-बाठ के साथ निकली गणगौर की सवारी चौतीना कुआ पहुंची। यहां परंपरा अनुसार गणगौर को पानी पिलाने, भोग अर्पित करने व पूजन की परंपरा का निर्वहन हुआ। नख से सिर तक आभूषणों एवं पारंपरिक वस्त्रों से श्रृंगारित गणगौर की प्रतिमा के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। फोटो –  नौशाद अली।4/5बीकानेर शहर में धुलंडी के दिन से चल रहे गणगौर पूजन उत्सव में मंगलवार को रियायतकालीन परंपरा अनुसार चौतीना कुआं पर गणगौर का मेला भरा। मेले में पारंपरिक वस्त्र-आभूषणों से सज-धज कर गणगौर प्रतिमाएं पहुंची। पूर्व बीकानेर राज परिवार की ओर से गणगौर प्रतिमाओं के खोळ भराई की रस्म हुई। मेले के दौरान भादाणी समाज पंचायत की गणगौर दौड़ हुई। जूनागढ़ किला से गणगौर की सवारी शाही लवाजमें के साथ निकली। मेले में पहुंची गणगौर प्रतिमाएं खोळ भराई की रस्म के बाद मेला स्थल से निकलते हुए। वहीं पारंपरिक आभूषणों से श्रृंगारित गणगौर प्रतिमा। फोटो- नौशाद अली5/5बीकानेर शहर में मेले में पहुंची गणगौर प्रतिमाएं खोळ भराई की रस्म के बाद मेला स्थल से निकलते हुए। वहीं पारंपरिक आभूषणों से श्रृंगारित गणगौर प्रतिमा। फोटो- नौशाद अली

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here