Rajasthan Crime: बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति की सड़ी-गली हालत में मिले शवों के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाले कोई और नहीं, बल्कि उनके किराएदार ही पाए गए हैं। एक दिन पहले ही पुलिस ने मामले में हत्या की पुष्टि की थी। अब घटना में शामिल 3 लोगों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है।
एडिसनल एसपी सौरभ तिवारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मकान में बतौर किराएदार रह रही युवती और उसके प्रेमी और एक अन्य युवक ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मकान में रह रहे कपल खुद को पति-पत्नी बताकर रह रहे थे, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि वे लिव-इन में रह रहे थे।
बुजुर्ग के बच्चे विदेश में थे
दरअसल, बुजुर्ग दंपति के बच्चे विदेश में रहते थे। मृतक दंपती के बेटे अजय वर्मा ने आशंका जताई थी कि यह हत्या किसी जानकार ने की है या कराई है। क्योंकि घर का मेन गेट बाहर से बंद था। साथ ही घर के अंदर व्यवस्था सामान्य दिख रही थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की थी। एक टीम को बिहार और एक टीम को पंजाब भेजा गया था।
मकान में लूट के बाद हत्या की वारदात
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए स्पष्ट किया है कि बुजुर्ग दंपति की हत्या किराएदार ने ही की थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मकान में लूट के बाद बुजुर्ग की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस आरोपियों से अभी पूछताछ करेगी। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दंपति की हत्या लिव-इन में रह रही प्रेमिका के साथ मिलकर की गई थी।
कुछ और लोग हो सकते हैं वारदात में शामिल
पुलिस ने बताया कि इस हत्या में कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। अरुण, प्रिया और रोहित नाम के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडिसनल एसपी सौरभ तिवारी, CO सिटी श्रवणदास, SHO मुक्ताप्रसाद बिजेंद्र शीला, साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव की टीम ने मामले का खुलासा किया है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS