सीसीटीवी में कैद हुई घटना यह पूरा घटनाक्रम वहां एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सांड ने तकरीबन दो-ढाई मिनट तक युवक और युवती पर हमला किया। सांड ने सबसे पहले बाइक के पीछे बैठी युवती पर हमला कर दिया। ऐसे में खुद को बचाने के प्रयास में युवती सड़क पर गिर गई। इसके बाद सांड लगातार युवती पर हमला करता रहा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और युवक ने पत्थर, लकड़ी से सांड को भगाने का नाकाम प्रयास किया। यह वीडियो भी देखें हमले में दोनों घायल हालांकि थोड़ी देर बाद सांड युवती को छोड़कर युवक के पीछे पड़ गया। सांड ने युवक को भी जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान स्थानीय लोग भी युवक को बचाने के प्रयास में जुटे रहे। हालांकि थोड़ी देर बाद जब सांड का ध्यान भटका तो युवक को भागने का मौका मिल गया। हमले में विजेन्द्र नाम का युवक व एक युवती घायल हुई हैं। इसके बाद स्थानीय लोग युवक और युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे। गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले धोबीधोरा में ऑफिस से घर जा रहे एक युवक पर भी आवारा पशु ने हमला कर घायल कर दिया था। यह भी पढ़ें आवारा सांड ने महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में भरतपुर रेफर, ग्रामीण भयभीत
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
बाइक सवार लड़का-लड़की पर सांड ने किया जोरदार हमला, दोनों को जमीन पर पटका, वायरल हुआ VIDEO | bull attacked a boy and a girl in Bikaner city

- Advertisement -