बीकानेर के कोलायत क्षेत्र के मंडाल चारणान गांव के चक बंधा में एक हृदयविदारक हादसे में दो मासूम बहनों की जान चली गई। बरसात के बाद गांव के पास भरे पानी में नहा रहीं तीन बहनों में से दो, 9 वर्षीय सरला और 6 वर्षीय अवनी, गहरे गड्ढे में फिसलकर डूब गईं। तीसरी बहन ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन असफल रहीं। तीसरी बहन ने इस हादसे की सूचना परिजनों,ग्रामीणों को दी।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंची कोलायत थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया। जहां शुक्रवार सुबह कोलायत अस्पताल में दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया।
ये भी पढ़ें-बंद घर में मिले बुजुर्ग दंपति के खून से सने शव, हत्या की आशंका, धरने पर बैठे समाज के लोग
मृतक बच्चियां भंवरदान चारण की बेटियां थीं। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। सूचना पर तहसीलदार पूनम कंवर, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, मंडल सरपंच प्रतिनिधि शिव मेघवाल, छैलूदान, जेठूदान, लखनदान समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।। हादसे की सूचना के बाद हर कोई स्तब्ध है।पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गहरे गड्ढों की पहचान कर सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं रोकी जा सकें।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS