बीकानेर शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। इसमें अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि लूट ली। वारदात के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है और जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई है।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंद्रा कॉलोनी स्थित भैरव जी मंदिर के पास व्यापारी रामवतार सारस्वत के कर्मचारियों से यह लूट हुई। व्यापारी का आईसीएमएल नामक ऑफिस तीर्थ स्तंभ क्षेत्र में स्थित है, जहां से उनके दो कर्मचारी मुकेश और संपत रुपयों से भरा बैग लेकर निकल रहे थे। जैसे ही वे इंद्रा कॉलोनी के पास पहुंचे, तभी नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: जमीन विवाद पर देवरानी ने की जेठानी की हत्या, खेत पर काम करने के दौरान हुआ था हमला
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि लुटेरों का कोई सुराग मिल सके।
शहर भर में नाकाबंदी, बदमाशों की तलाश जारी
लूट की इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर दी है। शहर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, अब सात अप्रैल को होगी सुनवाई
व्यापारियों में दहशत
दिनदहाड़े हुई इस लूट से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने जनता को भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और लूटी गई रकम बरामद करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS