रेलवे द्वारा बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड के मोलीसर से चूरू स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते देपालसर स्टेशन पर ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण कुछ निर्धारित ट्रेनों का देपालसर स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव रद्द कर दिया गया है।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ये भी पढ़ें: Udaipur News: चलती बोट से फतहसागर झील में कूदे युवक का शव 36 घंटे बाद बरामद, सट्टे में हारा था 15 लाख रुपये
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेल यातायात को सुरक्षित एवं सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से किए जा रहे इस कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का देपालसर स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा-
गाड़ी संख्या 54789, रेवाड़ी-बीकानेर यात्री रेलसेवा, जो 7 से 18 अप्रैल तक रेवाड़ी से रवाना होगी, वह देपालसर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
गाड़ी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ़ यात्री रेलसेवा, जो 7 से 27 मई 2025 तक चूरू से रवाना होगी, वह भी देपालसर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार यात्री रेलसेवा, जो 7 से 17 अप्रैल तक जोधपुर से रवाना होगी, उसका भी ठहराव देपालसर स्टेशन पर नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: Kota News: ‘मुसलमानों के हित में है वक्फ बिल’, कोटा में बोले भू-जल मंत्री कन्हैया लाल; पेयजल पर किया मंथन
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन से संबंधित नवीनतम जानकारी रेलवे की वेबसाइट या संबंधित स्टेशनों से प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS