पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद पश्चिमी सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से टैंकों की मूवमेंट देखी गई है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रही है। सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
प्रशासन ने सरहदी इलाकों के निवासियों से किसी भी परिस्थिति में लाइट ऑन न करने की अपील की है। बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में पिछले कई घंटों से बिजली आपूर्ति बंद रखी गई है, जिससे अंधेरे में रहकर रणनीतिक तैयारी को गुप्त रखा जा सके।
ये भी पढ़ें: Barmer: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पाक विस्थापितों ने गुड़ बांटकर मनाई खुशियां, कहा- हर मोर्चे पर साथ खड़े हैं
बीकानेर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, उड़ानें रद्द
एयर स्ट्राइक के बाद केंद्र सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए बॉर्डर से सटे 18 एयर पोर्ट्स पर उड़ानों का संचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। बीकानेर एयरपोर्ट भी इस सूची में शामिल है।
बीकानेर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो और एलायंस एयर की सभी फ्लाइट्स 9 मई तक रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार आम नागरिकों का एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंगलवार रात से ही एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
एयर लाइंस द्वारा यात्रियों को टिकट रद्द होने की सूचना भेजी जा रही है और रिफंड प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और स्थिति सामान्य होने के बाद ही उड़ानों का संचालन पुनः शुरू किया जाएगा।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS