बीकानेर के खाजूवाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर में चल रही नशे की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 5.5 किलो डोडा पोस्त, 2,08,660 रुपये नकद, डोडा पीसने की मिक्सी मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और पैकिंग सामग्री जब्त की है।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
महिला गिरफ्तार, पूरा परिवार अपराध में संलिप्त
इस मामले में पुलिस ने 30 वर्षीय महिला भोलाबाई को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि महिला का पूरा परिवार पहले से ही नशे और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त रहा है। महिला के पति पर एनडीपीएस के चार मामले दर्ज हैं, जबकि ससुर, देवर और देवरानी पर भी अवैध शराब के मुकदमे दर्ज हैं।
पढ़ें: राजकीय टीबी अस्पताल से निकाली गई जागरूकता रैली, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कैसे फैलता है ये
गहरे गड्ढे में छिपा रखा था डोडा पोस्त
पुलिस ने 11 केवाईडी स्थित आरोपी महिला के घर पर दबिश दी, जहां एक गहरे गड्ढे में डोडा पोस्त छिपाकर रखा गया था। यह घर मादक पदार्थों की तस्करी का केंद्र बन चुका था, जहां नशे की सामग्री को पीसकर पैक किया जाता था और सप्लाई की जाती थी।
सीओ के सुपरविजन में कार्रवाई
इस कार्रवाई को सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत की अगुवाई में अंजाम दिया गया। टीम में हेड कांस्टेबल ईश्वरराम, रामनिवास, आईदान और महिला कांस्टेबल नगीना शामिल रहे। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और जल्द ही इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS