शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र स्थित करणी इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में काले धुएं का गुबार फैल गया और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग ने कुछ ही मिनटों में कोल्ड स्टोरेज को अपनी चपेट में ले लिया और अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग की विकरालता को देखते हुए अतिरिक्त दमकल वाहन भी बुलाए गए।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पाकिस्तानी हैकरों का साइबर अटैक, राजस्थान शिक्षा विभाग समेत कई सरकारी वेबसाइटें निशाना बनीं
राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। आग के कारण आसपास की अन्य फैक्ट्रियों में काम कर रहे लोग भी घबरा गए और इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लेने से किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन जांच के बाद ही सही वजह का पता चल पाएगा। फिलहाल आग से हुए आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS