बीकानेर को यूं ही धर्मनगरी नहीं कहा जाता। यहां के मंदिरों में आस्था, चमत्कार और इतिहास का अनोखा संगम देखने को मिलता है। बीकानेर से करीब सात किलोमीटर दूर सरेह नत्थानिया गोचर भूमि में स्थित गोली वाले हनुमान जी का मंदिर इसका जीवंत प्रमाण है। यह मंदिर पूरी दुनिया में अपनी तरह का अकेला है, जिसकी पहचान बजरंगबली की उस मूर्ति से जुड़ी है, जिसके पैर में सच में गोली लगी थी।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 4
पैर में लगी गोली के निशान
– फोटो : अमर उजाला
जब हनुमान जी के चरणों में लगी थी गोली
मंदिर से जुड़े चेतनराव भाट के अनुसार, यह मंदिर करीब 200 से 250 साल पुराना है। बताया जाता है कि लगभग 40-45 साल पहले, इस मंदिर के समीप पुलिस की फायरिंग रेंज हुआ करती थी। फायरिंग अभ्यास के दौरान एक गोली सीधे मंदिर की ओर आ गई और जाकर हनुमान जी की प्रतिमा के पैर में लग गई। आज भी मूर्ति के चरणों में वह गोली का निशान स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, मंदिर के गेट पर भी गोली का छेद आज तक मौजूद है, जो उस अद्भुत घटना की गवाही देता है।
यह भी पढ़ें: भगवान श्रीराम ने यहां किया था स्नान, मिलती है कई बीमारियों से मुक्ति
3 of 4
मंदिर परिसर
– फोटो : अमर उजाला
चमत्कारी है गोली वाले हनुमान जी की मूर्ति
गोली लगने की यह घटना भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन गई। लोगों का मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहां प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामना ‘गोली की तरह’ तुरंत पूरी होती है। इसी कारण से इस मंदिर को “गोली वाले हनुमान जी” के नाम से पुकारा जाता है।
यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं ब्रह्मकुमारीज प्रमुख दादी रतनमोहिनी
4 of 4
हनुमान मठ
– फोटो : अमर उजाला
रोज उमड़ता है श्रद्धालुओं का सैलाब
हर दिन सुबह और शाम को यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। कोई संतान सुख की कामना करता है, तो कोई अपने काम में सफलता की। यहां की शांति, श्रद्धा और हनुमान जी की चमत्कारी प्रतिमा हर किसी को एक विशेष ऊर्जा और विश्वास से भर देती है।
यह भी पढ़ें: माउंट आबू में पेड़ से शहद निकालने के प्रयास में फंसा भालू, जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर बचाया गया
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS