शहर में एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत ने चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ढाई साल की हैजल खत्री की मौत के मामले में बीकानेर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गोंबर सहित जयपुर के दो डॉक्टरों डॉ. अंकित मंगला और डॉ. प्रियंका मित्तल पर इलाज में लापरवाही और जांच समिति के समक्ष गलत जानकारी देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
रानी बाजार निवासी जगदीशचंद्र खत्री ने बीकानेर सदर थाना में तीनों डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही और अनावश्यक रैफरल के चलते मासूम की जान चली गई। हैजल का जन्म 13 सितंबर 2022 को पीबीएम हॉस्पिटल में हुआ था। जन्म के बाद वह पूर्णतः स्वस्थ थी और मां-बेटी को तीन दिन में छुट्टी दे दी गई थी। गर्भावस्था के दौरान सोनोग्राफी में एक किडनी का अदृश्य होना सामने आया था लेकिन डॉक्टरों ने इसे सामान्य माना था और जन्म के डेढ़ साल तक बच्ची सामान्य रही।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बैठक के बाद पाक शरणार्थियों को मिली थोड़ी राहत, लेकिन हजारों को लौटना पड़ सकता है पाकिस्तान
सितंबर 2024 में जब बच्ची को बुखार आया, तो परिजन उसे डॉ. गौरव गोंबर के पास ले गए। डॉ. गोंबर ने बच्ची को जयपुर से आए डॉ. अंकित मंगला से दिखाने को कहा और बाद में जयपुर रैफर कर दिया, जहां डॉ. प्रियंका मित्तल ने बच्ची की जांच की। परिजनों का आरोप है कि इलाज में घोर लापरवाही बरती गई, जिससे बच्ची की मौत हो गई। शिकायत में यह भी कहा गया है कि डॉ. गोंबर ने आर्थिक लाभ के लिए बच्ची को ऐसे डॉक्टरों के पास भेजा, जिनकी विशेषज्ञता इस मामले से मेल नहीं खाती थी। इसके अलावा जांच कमेटी के सामने उन्होंने झूठी रिपोर्ट पेश कर सच्चाई को दबाया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर डॉ. गोंबर, डॉ. मंगला और डॉ. मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्ची के पिता ने दोषियों को सख्त सजा देने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS