बीकानेर शहर में मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के महिला चर्चित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका की चचेरी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि एकता नगर में रहने वाली मनीषा की हत्या उसकी चचेरी सुमन और उसके प्रेमी गोपाल ने मिलकर की। हत्या के पीछे अवैध संबंधों का मामला सामने आया है। मनीषा को शक था कि उसकी चचेरी बहन सुमन और गोपाल के बीच अवैध संबंध हैं और वह इस बात को परिवार वालों को बता सकती थी। इसी डर के कारण सुमन ने गोपाल के साथ मिलकर मनीषा की हत्या की साजिश रची।
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार के बाद हरकत में आई भजनलाल सरकार, समाधान के लिए निकाला ये तरीका
हत्या के लिए हथौड़े का इस्तेमाल, फिर जलाया शव
सात मार्च की सुबह करीब 11 बजे गोपाल ने मनीषा के सिर पर हथौड़े से तीन वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को छिपाने के लिए शव को जला दिया गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी गोपाल ने कई वेब सीरीज और क्राइम पेट्रोल के एपिसोड सैकड़ों बार देखा।
एसआईटी का हुआ गठन, 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी जुटे जांच में
एसपी सागर ने बताया कि इस जघन्य हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। हत्या स्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया और सुमन व गोपाल को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: बच्चा न होने से परेशान थे प्रेमी-प्रेमिका, स्टेशन पर खेलते देख बच्चे को उठा ले गए, फिर जो हुआ…
इस दौरान प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, मुक्ता प्रसाद थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह, साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव कांस्टेबल श्री राम और छगनलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS