इनका होगा समान संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह स्याणी के अनुसार इस वर्ष 17 प्रतिभाओं को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इनमें पत्रकार लक्ष्मण राघव को पंडित विद्याधर शास्त्री अवार्ड, सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को राव बीकाजी अवार्ड, शिक्षाविद डॉ अनिला पुरोहित को श्री करणी माता अवार्ड, साइकिलिस्ट कोच ललित छंगाणी को बीकाणा अवार्ड, तबला वादक गुलाम हुसैन को महाराज राय सिंह अवार्ड, संगीतज्ञ पंडित पुखराज शर्मा को तथा ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला को महाराज अनूप सिंह अवार्ड, उद्योगपति द्वारका प्रसाद पचीसिया को महाराजा गंगा सिंह अवार्ड, एथलीट देवेंद्र गहलोत को महाराजा करणी सिंह अवार्ड, रंगनेत्री मंजू रांकावत को राजमाता सुशीला कुमारी स्मृति अवार्ड, रंगकर्मी विजय सिंह राठौड़ को राव बीदा जी अवार्ड, साहित्यकार पंडित जानकी नारायण श्रीमाली को अमर कीर्ति अवार्ड, वैद्य किशन लाल आसोपा को बेलो जी परिहार अवार्ड, शिक्षाविद लाजपत राय मिड्ढा को पीर गोविंद दास अवार्ड, पर्यावरणविद् चरण दास सागर को देश दीवान राव दुले सिंह बीदावत अवार्ड, शोधवेत्ता डॉ मुकेश हर्ष को अजीज आजाद स्मृति अवार्ड तथा कवि शशांक शेखर जोशी को जनकवि बुलाकी दास बावरा अवार्ड प्रदान किया जाएगा। मुय अवार्ड के साथ अलग-अलग क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले युवाओं तथा महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
बीकानेर नगर स्थापना दिवस आज, 17 प्रतिभाओं का होगा समान | Bikaner city foundation day today, 17 talents will be honored

- Advertisement -