पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने बीकानेर के साथ-साथ पूरे देश में गर्व का माहौल बना दिया। वहीं, बीती रात बौखलाए पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए मिसाइल और ड्रोन के हर हमले को जिस तरह भारतीय सेना ने विफल कर दिया, उससे बीकानेर वासियों में एक अलग ही जोश भर दिया है। आम नागरिकों से लेकर बुद्धिजीवी वर्ग तक ने भारतीय सेना के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि अब भारत बदल चुका है और हर नापाक हरकत का माकूल जवाब देने में सक्षम है।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ढंग से पाकिस्तान दो दिन भी युद्ध नहीं कर सकता
शहर के जिला कलेक्ट्रेट के पास चाय की दुकान चलाने वाले सुरेंद्र सिंह सारोठिया ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही आतंकी हरकतों का जवाब देना बेहद जरूरी था। उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि अब समय आ गया है, जब पाकिस्तान को उसके किए का करारा जवाब दिया जाए। भारत से पाकिस्तान दो दिन भी युद्ध नहीं कर सकता। दो दिन युद्ध चले तो तीसरे पाकिस्तान का वजूद खत्म हो जाएगा और पूरा पाकिस्तान अखंड भारत बन जाएगा।
ये भी पढ़ें- India-Pak Tension: तिरंगा रैली निकाल कांग्रेस ने किया ऑपरेशन सिंदूर को सलाम, जूली ने भारतीय सेना पर क्या कहा?
अब भारत पहले जैसा नहीं रहा
वहीं, फर्स्ट ग्रेड टीचर की तैयारी कर रहे सुमित व्यास ने कहा कि भले ही सीमा पर तनाव है, लेकिन देश का बदला हुआ रवैया देखकर खुशी होती है। उन्होंने कहा कि अब भारत पहले जैसा नहीं रहा, अब हर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि पूरा देश उनके साथ है।
ये भी पढ़ें- India-Pak tension: भाटी ने आम लोगों को आपात स्थिति को लेकर किया सतर्क, कहा- सरकार हर चुनौती से निपटने को तैयार
अफवाहों से सावधान रहने की अपील
इतिहासकार जय नारायण बिस्सा ने बताया कि बीकानेर एक सरहदी इलाका है और पाकिस्तान यहां दो बार हमले की कोशिश कर चुका है, खासकर नाल गांव के पास। उन्होंने जनता से अफवाहों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि सेना पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और हालात नियंत्रण में हैं। शहरभर में देशभक्ति का माहौल बना हुआ है और हर कोई सेना के साहस और सरकार के निर्णयों की तारीफ करता दिख रहा है।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS