Bikaner News: 54 साल बाद फिर गूंजेंगे सायरन, मॉक ड्रिल के लिए तैयारियां पूरी, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

Must Read

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के चलते गृह मंत्रालय ने संभावित हमले की स्थिति में देश के कई राज्यों में सात मई को मॉक ड्रिल करने का फैसला लिया है। इनमें राजस्थान के 28 शहरों के नाम शामिल हैं। 

Trending Videos

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर हो रही इस सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की बीकानेर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने खुद मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सिविल डिफेंस कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा की। शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर सायरन लगे हुए हैं मॉक ड्रिल के लिए इन सभी सायरनों का परीक्षण किया गया ताकि आम लोगों को हमले की स्थिति में सतर्क किया जा सके। 

देश में 54 साल बाद एक ऐतिहासिक पल लौटने जा रहा है। कल पूरे भारत में एक साथ मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजेंगे। इसके अलावा अचानक बिजली बंद कर दी जाएगी ताकि रात के समय हवाई हमले की स्थिति में शहर को दुश्मन की नजर से छिपाया जा सके। यह तकनीक आखिरी बार 1971 की बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के समय इस्तेमाल हुई थी। 

ये भी पढ़ें: Udaipur News: पहलगाम हमले पर बोले सचिन पायलट- सरकार के साथ है विपक्ष, पाकिस्तान को देना होगा करारा जवाब

इसके साथ ही हाई रिस्क इलाकों से लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने का अभ्यास किया जाएगा, जिससे वास्तविक स्थिति में आने वाली रुकावटों को पहचाना जा सके। नागरिकों को युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि भारत-पाक संबंधों के बीच बढ़ते तनाव के चलते यह अभ्यास हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सायरन के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने और आपदा की स्थिति में जरूरी कदम उठाने की प्रक्रिया सिखाई जाएगी। कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा- जो भी निर्देश मिलेंगे, उनकी शत-प्रतिशत पालना की जाएगी। वहीं एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी टीम सतर्क है।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -