तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने वक्फ बोर्ड को लेकर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह देश का सबसे बड़ा भूमाफिया संगठन बन गया था, जो बिना किसी वैध दस्तावेज के आम लोगों की जमीनों पर कब्जा करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड के सदस्य गरीब मुस्लिमों की जमीनें औने-पौने दामों में खरीदकर करोड़ों में बेचते थे।
बुधवार को बीकानेर दौरे पर पहुंचे बाबा बालक नाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड पर लाया गया नया कानून मुस्लिम समाज के दबे-कुचले और शोषित वर्ग के लिए न्याय का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे इस कानून को समझें और इसका स्वागत करें। बाबा बालक नाथ ने स्पष्ट किया कि इस कानून से न तो देश को और न ही एनडीए गठबंधन को कोई नुकसान होगा। उल्टे, इससे आम जनता को तानाशाही और मनमानी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा पारित कानून देश के 140 करोड़ लोगों के हित में हैं, और जो संगठन जनहित में कार्य करेगा, वही आगे बढ़ेगा।पढ़ें: मृत्यु भोज जैसे आयोजनों को लेकर सांचौर पुलिस सख्त, कार्रवाई कर रुकवाया आयोजन; जानें
ज्ञानदेव आहूजा के हालिया बयान का बचाव करते हुए बाबा बालक नाथ ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आहूजा ने कांग्रेस की मानसिकता को लेकर टिप्पणी की थी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बाबा बालक नाथ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सनातन संस्कृति को अपमानित किया है, चाहे वह प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाना हो, राम मंदिर का मुद्दा हो या महाकुंभ का आयोजन।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सनातन परंपराओं पर बार-बार प्रहार किया है। इससे पहले, बीकानेर भाजपा कार्यालय पहुंचने पर बाबा बालक नाथ का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया, विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे और उन्होंने बाबा बालक नाथ का अभिनंदन किया।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS