बीकानेर की दो प्रमुख मंडियों श्रीगंगानगर रोड और पूगल रोड के अलावा नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर, खाजूवाला, बज्जू, नापासर व छतरगढ़ जैसी ग्रामीण गौण मंडियों में भी पूरी तरह ताले लटके रहे। जिंसों की आवक नहीं हुई। बोली नहीं लगी। खरीदी-बिक्री का हर पहिया जाम रहा। अकेले श्रीगंगानगर रोड मंडी में 10 करोड़ का असर व्यापार संघ की रिपोर्ट के मुताबिक अकेली श्रीगंगानगर रोड कृषि मंडी में करीब 10 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ। सभी मंडियों को मिलाकर यह आंकड़ा 25 करोड़ से अधिक पहुंचा। मंडियों में न खरीदार थे, न विक्रेता। पूरा परिसर शांत और सुनसान रहा। व्यापारी-किसान दोनों पर बढ़ रहा बोझ बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नंदकिशोर राठी और संरक्षक मोतीलाल सेठिया का कहना है कि मंडी संचालन से जुड़े निर्णयों में व्यापारियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। कृषि जिंसों पर जीएसटी, मंडी टैक्स, कृषक कल्याण फीस सब मिलाकर व्यापारी और किसान दोनों पर बोझ बढ़ रहा है। कैसा रहा खुदरा बाजार फिलहाल हड़ताल का असर खुदरा बाजार में नहीं दिखा है, लेकिन यदि यह स्थिति लंबी चली, तो जरूरी जिंसों के दामों में तेजी आ सकती है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में किसानों और लघु व्यापारियों के सामने उपज बेचने की समस्या खड़ी हो सकती है। 5 जुलाई तक बंद रहेगा कारोबार खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने 5 जुलाई तक प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों को बंद रखने का ऐलान किया है। यदि इस बीच सरकार से वार्ता नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक किया जा सकता है। इन प्रमुख मांगों को लेकर बंद हैं मंडियां कृषक कल्याण शुल्क खत्म किया जाए। सभी कृषि जिंसों पर मंडी शुल्क 0.50 पैसे प्रति सौ रुपए किया जाए। समान आड़त दर 2.25 प्रतिशत लागू हो। अनुज्ञा पत्रधारियों को प्राथमिकता से भूखंड आवंटन मिले। मंडी प्रशासन का कार्यभार संयुक्त निदेशक को सौंपा जाए। यह भी पढ़ें राजस्थान के इस जिले में 3-4-5 जुलाई के बीच बारिश का अनुमान, धूलभरी आंधी ने मचाया तांडव
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
Rajasthan: पहले ही दिन 25 करोड़ का झटका, बंद पड़ी मंडियां, थम गया कारोबार | All 8 Mandis of Bikaner remained closed business stopped loss of 25 crores on first day

- Advertisement -