यथास्थिति की भी मांग कई वार्डों से ऐसी आपत्तियां भी प्राप्त हुई हैं कि उनके वार्डों की वर्तमान स्थिति को कायम रखा जाए। वार्ड क्षेत्रों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए। ये आपत्तियां वार्ड संख्या 14,15, 16, 36, 37,38, 39,40, 41, 53, 55 और 66 के लिए प्राप्त हुई हैं। अधिकतर आपत्तियां क्षेत्र जोड़ने व हटाने की वार्ड परिसीमांकन को लेकर प्राप्त हुई आपत्तियों में अधिकतर आपत्तियां वार्ड क्षेत्रों में दूसरे वार्ड के क्षेत्रों को जोड़ने अथवा वर्तमान वार्ड में से कुछ क्षेत्रों को हटाए जाने को लेकर हैं। कई आपत्तियां परिसीमांकन के लिए तय नियमों के अनुसार ही वार्ड परिसीमांकन करने से संबंधित भी हैं। न हो दो थाना क्षेत्र, हाइवे में न बंटे वार्ड कुछ लोगों ने नियमानुसार वार्ड परिसीमांकन करते हुए परिसीमांकन के लिए तय नियमों की पालना की बात भी कही है। इनमें बताया है कि कई वार्ड ऐसे हैं, जिनमें दो-दो पुलिस थाना क्षेत्र लग रहे हैं। वहीं कुछ वार्डों के मध्य से हाइवे निकल रहा है व वार्ड दो भागों में विभक्त हो रहा है। बढ़े शहर की सीमावृद्धि निगम क्षेत्र के वार्डों के परिसीमांकन को लेकर जारी हुए प्रस्ताव पर आपत्तियां-दावों में कई शहरवासियों की ओर से शहर की सीमावृद्धि करने और निगम क्षेत्र विस्तार को लेकर भी अपनी बात पत्र के माध्यम से दर्ज करवाई गई है। इनमें सीमा वृद्धि क्षेत्र में वृंदावन एन्क्लेव, वाटिका एन्क्लेव, सागर सेतु कॉलोनिया, विराट नगर, माता वैष्णो नगर कॉलोनी, जयपुर रोड पर स्थित हेत नगर, डिफेंस कॉलोनी, रामनगर, आकाशवाणी, मयूर विहार आदि क्षेत्रों सहित जयपुर रोड स्थित 52 कॉलोनियों के संबंध में प्रस्ताव शामिल हैं।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
80 वार्ड, 94 आपत्तियां, 60% वार्डों से क्षेत्र जोड़ने-हटाने की मांग | 80 wards, 94 objections, demand for adding-removing areas from 60% wards

- Advertisement -