नशा सामाजिक बुराई होने के साथ लोगों को अपराधी भी बना रहा है। हालांकि पुलिस और प्रशासन की ओर से नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई तथा आमजन को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है, लेकिन फिर भी वारदातें लगातार बढ़ रही है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी शराब के नशे में हुए अपराधों के आंकड़े चौंकाने वाले है। क्षेत्र में हाल ही में हुई हत्या की वारदातों की बात की जाए, तो पुलिस अनुसंधान में यह तथ्य सामने आए कि मामूली कहासुनी के बाद शराब के नशे में रिश्तों का खून कर दिया गया। इन दिनों थाना क्षेत्र में हुई अधिकतर हत्या की वारदातें शराब के नशे में की गई है। शराब के नशे में भाई ने भाई की, पति ने पत्नी की और दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी। यह भी पढ़ें युवती ने प्रेमी को मिलने बुलाया, प्रेमजाल में फंसाकर बनाए शारीरिक संबंध; फिर अश्लील वीडियो भेजकर युवक को धमकाया, मांगे 30 लाख अधिकतर ब्लाइंड मर्डर हैरानी वाली तो यह है कि इनमें अधिकतर ब्लाइंट मर्डर थे, लेकिन पुलिस ने शीघ्रता से मामलों का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी प्रकरणों के अनुसंधान में एसएचओ रीडर लेखराम की सक्रिय भूमिका रही। उजड़े परिवार, बच्चे अनाथ यह महज एक आंकड़ा नहीं, बल्कि समाज को सोचने के लिए मजबूर भी कर रहा है। इन घटनाओं के बाद पीड़ितों के परिवार उजड़ गए और कई मासूम बच्चे अनाथ हो गए। किसी ने बच्चे के सिर से पिता तो किसी के सिर से मां का साया उठ गया। किसी घर का मुखिया चला गया। आमजन को कर रहे जागरूक नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है और सीएलजी बैठक के दौरान भी आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताकर किसी भी प्रकार के नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की अपील की जाती है। निकेत पारीक, सीओ, श्रीडूंगरगढ़। यह भी पढ़ें Jaipur: 7 को शादी 22 को 36 लाख कैश, बलेनो कार, लाखों के जेवर लेकर दुल्हन गायब, दहेज का केस लगाया, दूल्हे ने ऐसा सबक सिखाया कि बुरी फंसी… आमजन भी करें पुलिस का सहयोग हाल ही में अफीम, डोडा-पोस्त आदि मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है। नशे के खिलाफ मुहिम में आमजन भी पुलिस का सहयोग करे और नशा बिक्री की सूचना दे, तो कार्रवाई करेंगे। जितेंद्र स्वामी, एसएचओ, श्रीडूंगरगढ़। यह भी पढ़ें Jaipur: शानदार सोफे, टाईल्स, लग्जरी सुविधाएं नए घर में किसी चीज की कमी नहीं, फिर क्यों गर्भवती पत्नी और चाची की हत्या कर खुद दे दी जान केस संख्या-1 कल्याणसर नया गांव में 31 दिसंबर 2020 को ओमप्रकाश मेघवाल ने शराब के नशे में पत्नी विमला की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के समय आरोपी ने इतनी शराब पी रखी थी कि हत्या के बाद वह रातभर पत्नी के शव के पास सोया रहा। केस संख्या-2 सुरजनसर में 11 अक्टूबर 2022 को भतीजे ने चाचा नानूराम जाट की हत्या कर दी। आरोपी भतीजे लालचंद जाट ने पहले खेत में चाचा के साथ शराब पी व मामूली कहासुनी के बाद चाचा की हत्या कर दी। केस संख्या-3 धोलिया गांव में 10 सितंबर 2024 की रात्रि में राजूराम नायक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी अनिता की निर्मम हत्या कर दी। केस संख्या-4 पवन कुमार निवासी हिसार ने 25 अगस्त 2023 को रात्रि में शराब के नशे में भतीजे सुशील कुमार की हत्या कर दी। दोनों एक ट्रक में सवार थे और मामूली कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद चाचा ने ट्रक में आग लगा कर शव को जिंदा जला दिया। डीएनए से मृतक की पहचान की गई। केस संख्या-5 बरजांगसर गांव में 22 मई 2023 को दामाद गोपालनाथ ने शराब के नशे में 80 वर्षीय ससुर जिरामनाथ सिद्ध की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। जबकि बेटी और दामाद मृतक के पास ही रहते थे। केस संख्या-6 धीरदेसर चोटियां गांव में वर्ष 2023 में भाई ने भाई की हत्या कर दी। उमाराम मेघवाल शराब पीकर झगड़ा कर रहा था तो उसका भाई पेमाराम उसे समझाने गया। इस दौरान उमाराम ने भाई पेमाराम की गला घोंटकर हत्या कर दी। केस संख्या-7 पुन्दलसर गांव में 19 नवम्बर 2024 को संतोष नायक के साथ दुर्गाराम जाट ने शराब के नशे में मारपीट की। घायल संतोष की इलाज के दौरान मौत हो गई। केस संख्या-8 22 मार्च 2025 को ठुकरियासर निवासी मालाराम जाट की उसके भतीजे रामनिवास , बाबूलाल जाट व भाणजी जवाई नवरतन जाट निवासी लाछड़सर ने शराब के नशे हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को तोलियासर के पास सातलेरा कच्चे मार्ग पर लाकर पटका। केस संख्या-9 धीरदेसर चोटियां गांव के खेत में 26 मई 2023 को गोमन्दराम मेघवाल की भतीजे बीरबलराम व चचेरे भाई रावताराम मेघवाल ने शराब के नशे में लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। केस संख्या-10 रीड़ी गांव में 29 नवम्बर 2024 को धनतेरस के दिन देवाराम भार्गव की उसके भतीजे करण व जितेंद्र से कहासुनी हो गइ। इसके बाद दोनों भतीजों ने अपने की चाचा की लाठी और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS