{“_id”:”66c4a6dd50dcb1cd0f09b4f2″,”slug”:”bikaner-suratgarh-deer-hunting-case-heats-up-forest-workers-come-out-in-support-of-dfo-and-ranger-say-suspension-without-investigation-is-not-right-bikaner-news-c-1-1-noi1354-2015485-2024-08-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bikaner: सूरतगढ़ हिरण शिकार मामला गरमाया, DFO-रेंजर के समर्थन में उतरे वनकर्मी,बोले- बिना जांच निलंबन सही नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बीकानेर में सूरतगढ़ हिरण शिकार मामला गरमा गया है। डीएफओ और रेंजर के समर्थन में वनकर्मी उतर गए हैं। सभी ने कहा, बिना जांच निलंबन सही नहीं है।
वनकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभाग स्तरीय वनकर्मियों का रोष है कि वन्यजीव प्रेमियों के नाम पर कुछ लोगों ने चिंकारा व खरगोश का शव अपने कब्जे में किया हुआ है। जो राजकार्य में बाधा की श्रेणी में आता है। उनका विरोध है कि प्रदर्शनकारी डीएफओ को निलंबन की मांग कर रहे हैं। इनके डर से वनकर्मी झुकने वाले नहीं हैं।
वनकर्मियों का कहना है कि वे निर्दोष हैं। मामले की पूरी जांच करवा ली जाए। अगर सरकार व प्रशासन प्रदर्शन कर रहे वनप्रेमियों के दबाव में आकर कोई फैसला लेती है तो संभाग के सभी वनकर्मी सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर कामकाज बंद कर देंगे। गौरतलब रहे कि 18 अगस्त को चिंकारा व खरगोश के शव मिलने के बाद वनप्रेमियों ने आन्दोलन शुरू कर दिया था और डीएफओ के निलंबन की मांग कर रहे हैं।