{“_id”:”66d4aa5eb3d1bd9e6a0bfeea”,”slug”:”bikaner-news-youth-beaten-to-death-due-to-mutual-dispute-angry-villagers-demand-immediate-arrest-2024-09-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bikaner News : आपसी विवाद के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने तुरंत गिरफ्तारी की मांग की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिले के जामसर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक युवक को बंधक बनाकर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने धरना देते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया। आज सुबह खारा गांव स्थित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में कालासर गांव के निवासी नरेंद्र सिंह का शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात स्थल से सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया और उनकी सहायता से साक्ष्य जुटाए। वहीं ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना लगा दिया और शव नहीं उठाने की बात कही।
मृतक के भाई का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने उसके भाई को रुपये देने के लिए बुलाया था। उसके बाद फैक्ट्री मालिक व पांच अन्य लोगों ने बंधक बनाकर नरेंद्र सिंह को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। परिजनों ने थानाधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि इस वारदात से पहले भी नरेंद्रसिंह से फैक्ट्री में विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस को शिकायत दी गई थी लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था। ऐसे में वे थानाधिकारी पर भरोसा नहीं किया जा सकता, फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से समझाइश कर रही है लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।