Bikaner News : आपसी विवाद के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने तुरंत गिरफ्तारी की मांग की

Must Read




जिले के जामसर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक युवक को बंधक बनाकर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने धरना देते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।



राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


Trending Videos

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया। आज सुबह खारा गांव स्थित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में कालासर गांव के निवासी नरेंद्र सिंह का शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात स्थल से सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया और उनकी सहायता से साक्ष्य जुटाए। वहीं ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना लगा दिया और शव नहीं उठाने की बात कही।

मृतक के भाई का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने उसके भाई को रुपये देने के लिए बुलाया था। उसके बाद फैक्ट्री मालिक व पांच अन्य लोगों ने बंधक बनाकर नरेंद्र सिंह को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। परिजनों ने थानाधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि इस वारदात से पहले भी नरेंद्रसिंह से फैक्ट्री में विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस को शिकायत दी गई थी लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था। ऐसे में वे थानाधिकारी पर भरोसा नहीं किया जा सकता, फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से समझाइश कर रही है लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -