{“_id”:”66e5110af0efe77e690d0a5b”,”slug”:”bikaner-news-three-killed-in-head-on-collision-between-car-and-pickup-accident-occurred-near-naurangdesar-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bikaner News : कार और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत में मासूम समेत तीन की मौत, नौरंगदेसर के पास हुआ हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बीकानेर से गमी में शामिल होकर लौट रहे एक परिवार की कार सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मासूम ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री डूंगरगढ़ का एक परिवार बीकानेर में गमी में शामिल होकर देर रात वापस लौट रहा था। नौरंगदेसर के पास श्री डूंगरगढ़ से आ रही पिकअप और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कल्याण दत्त, मनोज की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक मासूम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वही पूजा, निशा, गोपी, बुद्धप्रकाश और रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल घायलों का पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है, जहां रमेश और पूजा की हालत नाजुक बनी हुई है।