{“_id”:”66e7cdcf03e3b425d00f23af”,”slug”:”bikaner-news-a-woman-living-in-a-live-in-relationship-was-brutally-beaten-by-her-partner-there-was-a-dispute-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bikaner News : लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला को उसके पार्टनर ने बेरहमी से पीटा, किसी बात पर हुआ था विवाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला के साथ उसी के पार्टनर द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जेएनवीसी थाना इलाके में रह रही इस महिला का रविवार रात अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की।
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला एक युवक के साथ काफी समय से लिव इन में रह रही थी। रविवार रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर गुस्से में आकर महिला के पार्टनर ने उसके साथ लोहे की रॉड से मारपीट की, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। महिला का रात को ही स्त्री रोग विशेषज्ञ से मेडिकल कराया गया है। महिला ने पर्चा बयान में अपने लिव इन पार्टनर सवाई सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मारपीट की घटना के बाद से आरोपी फरार है, फिलहाल पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि महिला घायलावस्था में खुद ही पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंची। महिला ने जब चिकित्सकों को अपने साथ हुई मारपीट की घटना की आपबीती सुनाई तो चिकित्सकों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाना को दी। इसके बाद जेएनवीसी एसएचओ सुरेन्द्र पचार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला और उसके पार्टनर’ के बीच पहले भी एक-दो बार झगड़ा हो चुका है। इस बारे में भी महिला से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल महिला का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।