उम्र सिर्फ एक संख्या है, इसे साबित कर दिखाया है 93 वर्षीय पानी देवी गोदारा ने। घर के काम से लेकर गायों और भैंसों की सेवा करने वाली यह दादी सिर्फ साधारण महिला नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक एथलीट भी हैं। हाल ही में बैंगलोर में आयोजित 45वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पानी देवी ने शॉट पुट में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं 100 मीटर दौड़ में भी गोल्ड मेडल तथा डिस्कस थ्रो में भी गोल्ड मेडल जीतकर देशभर में अपनी पहचान बनाई।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- फूलडोल महोत्सव को लेकर पांचवी शोभायात्रा धूमधाम से निकली, देशभर से श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
बीकानेर की चौधरी कॉलोनी में रहने वाली पानी देवी ने यह साबित कर दिया कि जज्बा हो तो उम्र कोई बाधा नहीं। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। अब उनका अगला लक्ष्य अगस्त में स्वीडन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतना है। पानी देवी न सिर्फ एथलेटिक्स में माहिर हैं, बल्कि घर के सारे काम भी खुद ही करती हैं। सुबह-शाम अपनी गायों और भैंसों की सेवा करने के साथ वे अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देती हैं। उनकी दिनचर्या और मेहनत ही उनकी सफलता का राज है।
ये भी पढ़ें- बीकानेर मंडल की कई ट्रेनों के रूट और समय में हुआ बदलाव, जानें नई व्यवस्था
इंडोनेशिया में दिखेगा बीकानेर की दादी का दम
अब पानी देवी का इंडोनेशिया में सितंबर में आयोजित होने वाली एशियन मास्टर एथलीट में सिलेक्शन हो गया है और वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी यह उपलब्धि बीकानेर ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व की बात है। 93 साल की ये दादी मां पानी देवी बीकानेर की चौधरी कॉलोनी में रहती हैं। अपने जीवन के 93 बसंत देख चुकीं दादी अपना और घर का सारा काम भी खुद ही कर लेती हैं। दादी की इतनी फुर्ती देखकर आजकल की महिलाएं भी हैरान हैं। पानी देवी के जज्बे ने साबित कर दिया है कि सपने सच करने की कोई उम्र नहीं होती हौंसले बुलंद हों तो उम्र मायने नहीं रखती।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network