Bikaner: कानून मंत्री ने ममता के पत्र को बताया अनुचित, बोले- जानकारी के अभाव में काउंटर करना दुखद, जानें मामला

Must Read




केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीकानेर दौरे पर रहे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार किया। कोलकता में ट्रेनी चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में ममला बनर्जी ने फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करने की बात कही थी। उनके इस बयान पर मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ एक महिला हैं। वे इस घटना की काट ढूंढने के लिए पीएम को फास्ट ट्रैक अदालत स्थापित करने की बात करती हैं। 

Trending Videos

मेघवाल ने कहा कि सीएम स्वयं ही फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित नहीं कर रही हैं। बिना जानकारी के अभाव में पत्र लिखकर काउंटर करना दुखद है। 

ममता ने 22 अगस्त को पीएम मोदी की चिट्ठी लिखी थी। ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में रेप मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि रोजाना 90 रेप केस सामने आ रहे हैं और अधिकांश मामलों में पीड़िता की हत्या कर दी जाती है। बनर्जी ने इस भयावह ट्रेंड को समाज और देश के आत्मविश्वास के लिए खतरा बताते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया कि एक कड़ा कानून बनाया जाए और ऐसे मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि अपराधियों को कड़ी सजा मिल सके।

उन्होंने राहुल गांधी के जातीय जनगणना पर भी सदन में जवाब देने की बात कही। साथ ही कांग्रेस पर सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर उनका क्या स्टैंड रहेगा, पार्टी स्पष्ट करें। मेघवाल ने दावा किया कि देश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी। इससे पहले केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के बीकानेर आगमन पर स्वागत किया।





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -