हड़ताल के चलते खाली पड़ी कुर्सियों।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीनियर डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते मरीज परेशान दिखे। पीबीएम के 16 नंबर ओपीडी, ट्रॉमा सेंटर, केजुअल्टी में मरीजों की लाइन लगी रही। एक और जहां रेजीडेंट डॉक्टर जहां हड़ताल पर हैं वहां आईएम और राजस्थान में सेवारत चिकित्सकों के संघ अरिस्डा ने भी एक दिन के लिए कार्य बहिष्कार कर दिया।
इसके साथ ही राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन भी आंदोलन के समर्थन में उतर आया है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि सिनीयर डॉक्टर्स के हड़ताल पर चले जाने के बाद मरीजों को हो रही परेशानी पर नजर बनाए हुए हैं।
चिकित्सा सेवाएं बाधित न हों, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सीनियर डॉक्टर्स के हड़ताल पर चले जाने के जहां शहर से गांव तक के सरकारी हॉस्पिटलों में इलाज नहीं हुआ वहीं मेडिकल कॉलेज से जुड़े हॉस्पिटलों में भी सुबह दो घंटे कार्य बहिष्कार रहा।अब हॉस्पिटल पहुंचे मरीजों को ये कौन बताए कि धरती के भगवान हड़ताल पर हैं।