Bikaner: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ती ड्रोन गतिविधियों को लेकर BSF का जागरूकता अभियान, गांवों में फैलाई सतर्कता

Must Read

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के तहत सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के चलते पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन गतिविधियों में तेजी आ गई है। इस संदर्भ में मंगलवार को बीएसएफ इंटेलिजेंस, बीकानेर के डिप्टी कमांडेंट महेश चंद जाट ने गांव 12 KND का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

Trending Videos

इस दौरान उन्होंने ग्राम सरपंच विजय सिंगर एवं अन्य ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें ड्रोन से उत्पन्न खतरों के प्रति सतर्क किया। डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि आने वाले समय में पड़ोसी देश की ओर से ड्रोन की घुसपैठ और अधिक बढ़ सकती है, ऐसे में ग्रामीणों को हमेशा सजग रहना होगा। उन्होंने अपील की कि यदि किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या ड्रोन जैसी उड़ती हुई चीज नजर आए, तो तुरंत बीएसएफ इंटेलिजेंस को सूचित करें। ऐसी किसी भी वस्तु को छूने या उसके पास जाने से बचें।

पढ़ें: पलखड़ी गांव में बच्चों के झगड़े से भड़का खूनी संघर्ष, गर्भवती महिला समेत चार घायल; लूटपाट का आरोप    

डिप्टी कमांडेंट ने मौके पर ड्रोन उड़ाकर लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया, ताकि ग्रामीण उसकी बनावट, आवाज और गतिविधियों को पहचान सकें। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को साइबर हमलों, सोशल मीडिया फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने लोगों से किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या मैसेज से सावधान रहने की अपील की।

इस जागरूकता अभियान में बीएसएफ के वीडियो सुरेश कुमार, बीओपी खानुवाली के कंपनी कमांडर विवेक कुमार (असिस्टेंट कमांडेंट, 140 बटालियन) और इंटेलिजेंस ब्रांच के इंस्पेक्टर अजय पांडेय भी उपस्थित रहे। यह अभियान न केवल सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि ग्रामीणों को जागरूक कर राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास भी है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -