{“_id”:”66c85d01fdc8479d150619b2″,”slug”:”bikaner-1-6-2024-08-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bikaner : 1.6 करोड़ की अवैध शराब पर चला बुलडोजर, हजारों की तादाद में बोतलें नष्ट, आसपास का क्षेत्र महका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अवैध शराब तस्करी में 2016 से 2023 के दौरान जब्त की गई शराब को जिले की जामसर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया। पकड़ी गई शराब में देशी शराब की 10940 और अंग्रेजी शराब की 26500 बोतलों पर बुलडोजर चला दिया गया। इतनी बड़ी तादाद में शराब की बोतलें नष्ट करने से इलाके भयंकर बदबू फैल गई।
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
Trending Videos
एसीजेएम कोर्ट संख्या 4 के निर्देश के बाद जब्त की गई शराब के निस्तारण के लिए एक कमेटी बनाई गई थी, कमेटी में शामिल सदस्य जिला आबकारी अधिकारी रश्मि जैन एसडीएम कविता गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल और कोषाधिकारी धीरज जोशी की में देशी शराब की 10940 और अंग्रेजी शराब की 26500 बोतलों पर बुलडोजर चलवाकर उसे नष्ट करवाया गया।
आसपास के इलाकों में फैली शराब की बदबू
भारी मात्रा में शराब की बोतलें फूटने के बाद आसपास का इलाके में भयंकर बदबू फैल गई। इसके बाद जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर कांच के टुकड़ों को मिट्टी में दबा दिया गया। इस दौरान कार्रवाई में जामसर थाना प्रभारी रवि कुमार, आनंद सिंह, दिलावर और बलबीर शामिल रहे।