निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को जमुई में बड़ी कार्रवाई करते हुए मत्स्य विभाग के दो अधिकारियों को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह छापेमारी जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय से मात्र 50 मीटर दूर स्थित मत्स्य कार्यालय में की गई। गिरफ्तार अधिकारियों में मत्स्य विकास पदाधिकारी राजीव कुमार और जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार शामिल हैं। दोनों पर मछली पालन योजना के तहत लाभुक से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सोनो प्रखंड के भेलवा मोहनपुर गांव निवासी तुलसी यादव ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें मछली पालन योजना के अंतर्गत दी गई सरकारी अनुदान राशि में से अधिकारियों द्वारा 1.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।
पढे़ं: नकाबपोश अपराधियों ने परिजनों को बंधक बनाकर की लूटपाट, नगदी-जेवर समेत लाखों की संपत्ति ले उड़े
शिकायत की जांच के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और दोनों अधिकारियों को घूस की पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों अधिकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
निगरानी विभाग की टीम ने बताया कि कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद दोनों अधिकारियों को पटना ले जाया जाएगा। इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। मत्स्य कार्यालय के आसपास और समाहरणालय परिसर में दिनभर अफरा-तफरी और चर्चा का माहौल रहा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network