हनुमानगढ़ शहर में बढ़ती यातायात अव्यवस्था और सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हनुमानगढ़ यातायात पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को शुरू हुए विशेष अभियान के तहत रविवार तक कुल 52 ऑटो और ई-रिक्शा जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर की गई, जिससे ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- Ajmer: आनासागर झील के उफनाने से मचा हाहाकार, सड़कें लबालब, दुकानों के बेसमेंट में भरा पानी; जनजीवन अस्त-व्यस्त
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला अभियान
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक हरि शंकर के निर्देश पर अंजाम दिया गया। अभियान का नेतृत्व यातायात थाना प्रभारी अनिल चिंदा ने किया। पुलिस ने यह अभियान शहर के सबसे व्यस्त इलाकों जैसे जंक्शन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टाउन-जंक्शन रोड और कॉलेज अंडरपास में चलाया, जहां रोजाना भारी भीड़ और अव्यवस्थित ट्रैफिक की स्थिति देखने को मिलती है।
अचानक वाहन रोकने से बढ़ता है हादसों का खतरा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कई ऑटो और ई-रिक्शा चालक यात्रियों को बिठाने के चक्कर में अचानक सड़क पर वाहन रोक देते हैं, जिससे पीछे से आ रहे वाहनों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं कई स्थानों पर ऐसे वाहन नो-पार्किंग क्षेत्र में घंटों तक खड़े रहते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: राम सेतु ब्रिज पर वैन ने दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, चालक पुल से कूदा; महिला-बच्चों सहित कई घायल
आमजन ने जताई राहत, व्यवस्था में सुधार की उम्मीद
इस अभियान को लेकर शहरवासियों ने यातायात पुलिस की सख्ती का स्वागत किया है। आमजन का कहना है कि इस तरह की नियमित कार्रवाई से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और सड़क हादसों की आशंका भी कम होगी।