भरतपुर शहर में एक बेटे ने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद कुल्हाड़ी लेकर घर से फरार हो गया। मामला थाना मथुरा गेट इलाके में स्थित कोहिनूर होटल के पीछे स्थित ठाकुर गली का है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार भरतपुर शहर निवासी रूप कुमारी 40 वर्षीय घर पर खाना बना रही थी। इस दौरान उसका बड़ा बेटा सनी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और अपनी मां पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुई घटना के बाद रूप कुमारी तेज आवाज में चिलाई और उसकी छोटी बेटी गोरी रोते हुए बाहर मोहल्ले में भागी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें- नदी में जीप पलटने से तीन लोग घायल, लौटाना मेले से लौटते वक्त हादसा; ट्रॉमा सेंटर सिरोही रेफर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया और उसका छोटा बेटा घर पहुंच गया। जो उसे अस्पताल ले गया। तब तक उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई। घायल महिला को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद एफएसएल की टीम के साथ डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने बाइक के मारी भीषण टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत; परिजनों में मची चीख पुकार
मां बेटे का पैसे के लेनदेन को बताया जा रहा है झगड़ा
पड़ोसियों के अनुसार मां हर महीने अपने दोनों बेटों को दस हजार महीने खर्च के लिए देती थी। उसके पति डोली की मौत दस साल पहले हो गई थी और उसके दोनों बेटे ही आवारा किस्म के हैं। बड़ा बेटा थोड़ा सा सनकी बताया गया। उसको लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network