भरतपुर जिले के हलैना थाना इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को एक महिला के घर में जबरन घुसकर अश्लील हरकतें करने के आरोप में पकड़ा गया। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की। घटना गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Kota News: धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में ससुर और अमेरिकी दामाद पर मामला दर्ज, दिया विदेश यात्रा का लालच
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, घटना भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां आरोपी अमित कुमार नामक व्यक्ति एक महिला के घर में घुसकर उससे अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी अमित बयाना क्षेत्र के जरुबर गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। बताया जा रहा है कि रात में महिला का पति ईंट-भट्ठा पर काम करने के लिए बाहर गया हुआ था। इसी दौरान अमित कुमार बाइक पर सवार होकर महिला के घर आया और घर के बाहर बाइक खड़ी कर दी।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने महिला के घर का मेन गेट फांदकर अंदर प्रवेश किया और सीधे महिला के कमरे में जा पहुंचा। महिला उस समय सो रही थी। आरोपी ने कमरे में घुसते ही महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। जब महिला ने विरोध किया और चिल्लाने लगी, तो आरोपी ने उसका मुंह तकिए से दबा दिया।
स्थानीय लोगों ने बचाया
महिला किसी तरह खुद को बचाकर कमरे से बाहर भागी और शोर मचाया। महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग उसके घर पहुंचे और आरोपी को मौके पर पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी को पास के ही बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी की पिटाई होती दिखाई दे रही है। पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि आरोपी बेहोश हो गया।
पुलिस ने आरोपी को बचाया
घटना की जानकारी मिलते ही हलैना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों से छुड़ाया। थानाधिकारी जगदीश चंद ने बताया कि आरोपी को फिलहाल शांतिभंग की धाराओं में हिरासत में लिया गया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और शुक्रवार को महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: गाली-गलौज से तंग आकर साले ने नशेड़ी जीजा की हत्या की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
क्या बोले अधिकारी?
हलैना थाना प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि महिला की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को लोगों के चंगुल से सुरक्षित निकाला और उसे थाने लाया गया। महिला की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद इलाके में काफी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि एक शिक्षक से इस तरह की घिनौनी हरकत की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसा दुस्साहस दोबारा कोई न कर सके।