नागौर जिले में डेगाना उपखंड के ग्राम ईडवा में राजपूत समाज के एक युवक का अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियों ने जमकर हमला बोला। मधुमक्खियों के इस हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। पूर्व सांसद ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित कर सभी घायलों का इलाज करवाने के निर्देश दिए।
बता दें कि ईडवा गांव में राजपूत समाज के 40 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जब परिजन उसका दाह संस्कार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने शव यात्रा में शामिल लोगों पर हमला बोल दिया। 100 से ज्यादा लोगों को मधुमक्खियों ने घायल कर दिया। वहीं, सात गंभीर घायलों को डेगाना की उप जिला चिकित्सालय पहुंचवाया। जहां पर इलाज चल रहा है। अन्य को ईडवा गांव की राजकीय चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें: फाग महोत्सव और भजन संध्या का हुआ भव्य आयोजन, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
पूर्व सासंद गोपाल सिंह ईडवा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जैसे ही इस घटना का पता पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा को पता चला तो उन्होंने तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर टीमों को घटना स्थल पर बुलवाकर घायलों का इलाज करवाया। वहीं, मौके पर डेगाना उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश माचरा, बीसीएमएचओ डॉक्टर रामकिशोर सारण मौके पर पहुंचकर सभी घायलों से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बढ़ते तापमान को लेकर सरकार चिंतित, प्रशासन अलर्ट मोड पर
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News