बाड़मेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर ग्लैमरस लाइफस्टाइल दिखाकर मशहूर हुई एक महिला इन्फ्लुएंसर ड्रग तस्करी में लिप्त पाई गई है। चितलवाना पुलिस ने 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद उसकी जिंदगी के पीछे छिपे अंधेरे और लालच से भरे राज सामने आए हैं।
आभासी दुनिया से तस्करी की असलियत तक
भाविका चौधरी इंस्टाग्राम पर 83 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर जानी जाती थी। उसकी तस्वीरों और वीडियो में दिखने वाली चमकदार जिंदगी की असलियत तब सामने आई, जब पुलिस ने उसे ड्रग तस्करी के गंभीर आरोप में रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में उसने खुद बताया कि सोने की ज्वेलरी और लग्जरी लाइफ पाने की चाह ने उसे इस अपराध की दुनिया में धकेल दिया।
यह भी पढ़ें- Barmer News: बाड़मेर में मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
फूफेरी बहन के महंगे गहनों ने बढ़ाई बेचैनी
भाविका ने पुलिस को बताया कि उसकी फूफेरी बहन चांदनी, जो पहले से ही ड्रग तस्करी के धंधे में लिप्त थी, के गले में पहना महंगा हार देखकर वह आकर्षित हुई। उसे वैसी ही ज्वेलरी और स्टेटस की चाह थी। चांदनी ने ही भाविका को इस अवैध धंधे में शामिल किया और उसे बताया कि इसमें तेजी से पैसे कमाने का मौका है। इसी लालच में उसने भी ड्रग्स की डीलिंग शुरू कर दी।
गुजरात में करती थी सप्लाई
भाविका का पति गुजरात में मसालों का कारोबार करता है। वह अक्सर पति से मिलने गुजरात जाती थी और इन यात्राओं का उपयोग ड्रग्स सप्लाई करने के लिए करने लगी। हर बार एक खेप की सप्लाई के बदले उसे 10,000 रुपये मिलते थे। पुलिस के अनुसार, भाविका 13 जुलाई को भी दूसरी बार ड्रग्स पहुंचाने जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही उसे जालौर सीमा में प्रवेश करते ही बस में गिरफ्तार कर लिया गया।
लैपटॉप बैग में मिली एमडी ड्रग्स
चितलवाना पुलिस को महिला ड्रग पैडलर की गुप्त सूचना पहले ही मिल चुकी थी। सटीक योजना बनाकर बस के प्रवेश करते ही कार्रवाई की गई और भाविका को हिरासत में लिया गया। उसके लैपटॉप बैग से 152 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई, जो बाजार में लाखों रुपये की कीमत की मानी जाती है।
सोशल मीडिया पर दिखती थी अलग पहचान
सोशल मीडिया पर भाविका एक फैशन और स्टाइल इन्फ्लुएंसर के रूप में खुद को प्रस्तुत करती थी, लेकिन उसके जीवन का कड़वा सच यह है कि वह नशे की अवैध दुनिया में गहराई तक उतर चुकी थी। पुलिस अब उसकी बहन चांदनी समेत पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Jalore News: ऑपरेशन ‘खुलासा’ के तहत सात आरोपी गिरफ्तार; नकदी, सोना-चांदी, डॉलर और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद
बड़े गिरोह का हो सकता है पर्दाफाश
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक महिला तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे जुड़े और लोग भी जांच के दायरे में हैं। चितलवाना थाना टीम इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है, जिससे आने वाले समय में ड्रग तस्करी के एक बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।