Barmer News: डेढ़ करोड़ की चोरी करने वाली चित्तौड़गढ़ की गैंग गिरफ्तार, पहाड़ी जंगलों में बना रखा था ठिकाना

Must Read

बाड़मेर पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़ की बेगू की एक शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना और चोरी का माल खरीदने वाले सुनार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जिले में हुई डेढ़ करोड़ की चोरी का खुलासा करने की सफलता हासिल की है। सोमवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त 2024 में धोरीमना थाना इलाके के सोबला जेतमल में एक व्यापारी के घर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस द्वारा गठित टीम जांच पड़ताल करते हुए चित्तौड़गढ़ के बेगू थाना इलाके में पहुंची। यहां शातिर बदमाश जंगलों और पहाड़ियों में छिपे हुए थे ऐसे में आरोपियों तक पहुंचाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी पुलिस ने यहां अस्थाई एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करके आरोपियों पर नजर रखते हुए दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार करने की सफलता प्राप्त की।

ये भी पढ़ें- PCC अध्यक्ष डोटासरा ने दिया इस्तीफा, छोड़ा यह पद; विधानसभा अध्यक्ष बने वजह, जानें क्या बोले

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बाड़मेर जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। यह आरोपी चित्तौड़गढ़ के बेगू से ट्रक में सवार होकर बाड़मेर सहित मारवाड़ के इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आते थे और घटनास्थल से कुछ दूर तक खड़ा करके शुगुन देखने के बाद घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस बेगू जाकर पहाड़ियों और जंगलों में छिप जाते, ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके।

इस मामले में पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले एक सुंदर को भी गिरफ्तार किया है इसके अलावा पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को नामजद किया है। पुलिस के अनुसार उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा फिलहाल बाड़मेर पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है पुलिस को उम्मीद है कि इसे और भी खुलासे होंगे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -