Barmer News: बाड़मेर पुलिस ने आरोपियों की करवाई पैदल परेड, युवक पर लाठी-डंडों से किया था हमला

Must Read

चार दिन पूर्व गाड़ी रुकवा कर युवक के साथ दिन दहाड़े की गई मारपीट के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने अपराधियों के हौसले तोड़ने के लिए दोनों आरोपियों को घटनास्थल से लेकर सदर थाने तक पैदल मार्च करवाया। इस दौरान जगह-जगह पर लोगों की भीड़ ने पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर जहां तारीफ की तो वही दोनों आरोपी लोगों से नजर छुपाते नजर आए।

दरसअल चार दिन पहले हाथीतला निवासी जसराज अपनी गाड़ी से सवार होकर बाड़मेर की तरह आ रहा था। इस दौरान शहर के चोहटन रोड पर ओएस मोटर्स के पास आरोपियों ने उसकी गाड़ी रुकवाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। डंडों और लाठियों से किए गए इस हमले में जसराज बुरी तरह घायल हो गया। बाड़मेर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे से जोधपुर रेफर किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें- अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अब जिला प्रशासन सख्त, कार्रवाई को लेकर डीएम ने की बैठक

सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि एनएच 68 पर 4 दिन पहले एक युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी सवाई सिंह और शंभू सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज घटनास्थल पर मौका तस्दीक के लिए ले जाया गया। इसके बाद दोनों आरोपियों को वहां से सदर थाने तक पैदल लाया गया है। उन्होंने बताया कि इस के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया गया कि पुलिस सजक है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मस्जिद में आग लगने से धार्मिक पुस्तकें जलने की बात, पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए FSL टीम बुलाई

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है की पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार गाड़ी फाइनेंस के सीजर के रूप में कार्य करते हैं। इन पर पूर्व में भी मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। वहीं पुलिस आरोपी सवाई सिंह हिस्ट्रीशीट खोले की तैयारी कर रही है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -