राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालयों की विधियां (संशोधन) विधेयक पर बहस के दौरान बाड़मेर जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राज्य के विश्वविद्यालयों की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। इस दौरान भाटी ने कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाए।
Trending Videos
विधानसभा में गुरुवार को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थान विश्वविद्यालयों की विधियों संशोधन विधेयक पर चर्चा करते हुए विश्वविद्यालय में रिक्त पदों को भरने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन और छात्र संघ चुनाव कराने जैसे विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखीं। भाटी ने कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आजकल जो बड़ी अटैची लाता है, उसे ही कुलपति बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी रही हो, लेकिन ऐसा होता रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘हम एक साल कुछ नहीं बोले, क्योंकि नए लोगों को काम करने का मौका दे रहे थे’, सरकार पर बरसे गहलोत
सभी 200 विधायकों को ठहराया जिम्मेदार
भाटी ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्रार और कुलपति केवल अपना टेन्योर पूरा करने में रुचि रखते हैं और तीन साल में अपनी अटैची वसूलने की जुगत में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश और आने वाली पीढ़ी को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। युवाओं और शिक्षा नीति को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है, जिसके लिए भाटी ने विधानसभा में मौजूद सभी 200 विधायकों को जिम्मेदार ठहराया।
ये भी पढ़ें- कोचिंग केन्द्रों पर नियंत्रण के लिए विधानसभा में बिल पेश, नियम तोड़े तो पंजीकरण होगा रद्द
आखिर यह कब तक चलेगा?
भाटी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “हम चुप बैठे हैं, आखिर यह कब तक चलेगा? इन यूनिवर्सिटीज को कौन बचाएगा?” उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि वे अपने दौरे के दौरान सर्किट हाउस में रुकने के बजाय विश्वविद्यालयों में रुकें और कुलगुरु के साथ मिलकर विश्वविद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए काम करें। साथ ही, उन्होंने खाली पड़े प्रोफेसर के पदों को भरने की मांग भी की। भाटी ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो पूरा सिस्टम ध्वस्त हो जाएगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network