Barmer News: अंधेरे में डूबा सरहदी इलाका, कलेक्टर टीना डाबी ने ब्लैक आउट में सहयोग के लिए जनता का आभार माना

Must Read

गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज रात हवाई हमले की स्थिति से निपटने के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार जिले में रात्रि 8 से 8.15 बजे तक ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास किया गया। 8 बजते ही सायरन की गूंज शुरू हुई, जिसके बाद लोगों ने तुरंत अपने घरों की बिजली बंद कर दी। वहीं विद्युत विभाग द्वारा भी बिजली की कटौती की गई और स्ट्रीट लाइटों को बंद किया गया। 

Trending Videos

ये भी पढ़ें: Kota News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शहर में आतिशबाजी, मॉक ड्रिल में हुआ राहत और बचाव कार्यों का अभ्यास

ब्लैक आउट के चलते करीब 15 मिनट तक पूरा बाड़मेर अंधेरे में डूब गया और पूरी तरह से शांति छा गई। जिला प्रशासन ने इसके लिए आमजन से सहयोग की अपील की गई थी, जिसका व्यापक असर देखने को मिला और लोगों ने 8 बजते ही अपने घरों और दुकानों की बिजली बंद कर दी।

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि निर्धारित समय में सायरन बजते ही सभी नागरिकों ने अपने घरों, दुकानों, होटलों, भवनों, वाहनों, स्ट्रीट लाइट, पर्यटन स्थलों व कार्यालयों की सभी लाइटें बंद करने के साथ ही अन्य किसी भी प्रकार की रोशनी का प्रयोग नहीं किया। कलेक्टर ने ब्लैक आउट के पूर्वाभ्यास में प्रशासन का सहयोग करने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -