Barmer News: बाड़मेर पुलिस ने इनामी आरोपी की बाजार में करवाई पैदल परेड, युवक पर किया था जानलेवा हमला

0
3
Barmer News: बाड़मेर पुलिस ने इनामी आरोपी की बाजार में करवाई पैदल परेड, युवक पर किया था जानलेवा हमला

मारपीट के मामले में गिरफ्तार एक इनामी आरोपी की बाड़मेर पुलिस ने मंगलवार को बाजार में पैदल परेड करवाई। आरोपी को पैदल चलते हुए देखकर बाजार में लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने इस परेड के जरिए यह स्पष्ट संदेश दिया कि वह अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शने वाली नहीं है।

Trending Videos

दरअसल, छह महीने पहले बाड़मेर शहर के चौहटन रोड फाटक ओवरब्रिज पर दिन-दहाड़े एक युवक पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल शुरू की और आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। पुलिस के दबाव के चलते आरोपी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

ये भी पढ़ें: करोड़ों के कीमती आभूषणों से सजी, कड़ी सुरक्षा के बीच निकलती है गणगौर की सवारी

कोतवाली थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि आरोपी दुर्जन सिंह, निवासी केलनोर को पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर ने सोमवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को चौहटन रोड ओवरब्रिज पर घटनास्थल, जहां उसकी मारपीट हुई थी, मौका तस्दीक के लिए ले जाया गया। इसके बाद वहां से आरोपी की पैदल परेड करते हुए वापस थाने ले जाया गया। पुलिस का मानना है कि इस तरह की सार्वजनिक परेड से अपराधियों में डर पैदा होगा और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

जिला स्तर का टॉप-10 और 25 हजार का इनामी आरोपी 

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी 25 हजार का इनामी और जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है। वह कोतवाली, सदर, ग्रामीण, बीजराड़ और जैसलमेर के कोतवाली थाने के मामलों में फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ कुल 8 मामले दर्ज हैं। इनमें कोतवाली थाने में 2 मामले, सदर थाने में 2 मामले, सेड़वा, बीजराड़, ग्रामीण थाने में 1-1 मामले और जैसलमेर के कोतवाली थाने में एक मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here