Barmer News: भीषण सड़क हादसे में आग का गोला बनी कार, दो लोग जिंदा जले, दो घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

Must Read

जिले के शिव थाना इलाके में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक कार और बोलेरो गाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार दो लोग घायल हो गए।

Trending Videos

आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है और उनकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बीकानेर में कार पर पलटा डंपर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, सभी शादी समारोह से लौट रहे थे

शिव थानाधिकारी मनीष देव के अनुसार हादसा आगोरिया फांटा के पास हुआ। कार गुजरात से जैसलमेर जा रही थी, इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से उसकी भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही जलने से मौत हो गई। बोलेरो में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई और मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। दमकल की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी।

शिव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तेज गति और ओवरटेकिंग के कारण हादसा हुआ। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन ने वाहन चालकों से सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -