जिले की सिणधरी पंचायत समिति के होड़ू गांव के 52 वर्षीय डालूराम, पंजाब के फिरोजपुर में तैनाती के दौरान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। शहीद डालूराम पंजाब में सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल पद पर तैनात थे। जानकारी के अनुसार बीते दिन पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल द्वारा तस्करी के खिलाफ बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी जा रही हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकना था, जिसमें डालूराम अपने साथियों के साथ ऑपरेशन में शामिल थे।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: Rajasthan: हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और डंपर की टक्कर में चार की मौत; 17 यात्री हुए घायल
सर्च ऑपरेशन के दौरान जब वह इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी अचानक एक गहरे गड्ढे में सिर के बल गिरने से गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी स्थिति गंभीर बनी रही और वीर जवान ने अंतिम सांस ली। डालूराम की शहादत की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव होड़ू पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ शहीद के घर पर उमड़ पड़ी। आज शहीद का पार्थिव शरीर बीएसएफ जवानों की मौजूदगी में पूरे सम्मान के साथ गांव लाया गया। शहीद के गांव पहुंचते ही भारत माता की जय और शहीद डालूराम अमर रहें के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
आज शहीद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव सिणधरी के होड़ू में किया जाएगा। शहीद के परिजनों का कहना है कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। उनका बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network