Balotra News: बालोतरा में बदमाशों का आतंक, सिर पर पिस्तौल तानकर लूट का प्रयास, युवकों ने गाड़ी भगाकर बचाई जान

Must Read

राजस्थान के बालोतरा जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सिवाना थाना इलाके के मोकलसर गांव में बुधवार रात चार से पांच बदमाशों ने एक युवक की कार को जबरन रुकवाकर उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और लूटपाट का प्रयास किया। पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने लोहे की सरियों से गाड़ी पर हमला कर दिया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।

Trending Videos

बालोतरा जिले के सिवाना लुदराडा निवासी राजूसिंह पुत्र कालूसिंह ने 20 मार्च को सिवाना थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार, 19 मार्च की रात लगभग 9:20 बजे वह अपने चचेरे भाई जितेंद्र सिंह (पुत्र चुन्नीलाल) और कमलेश (पुत्र गेनजी) के साथ अपने गांव से मोकलसर सर्किल स्थित मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया था। वहां से दवाई लेने के बाद तीनों एक चाय की दुकान पर चाय पीने रुके और फिर वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक एक स्विफ्ट कार उनकी गाड़ी के सामने आकर रुक गई, जिससे उनकी कार को भी रुकना पड़ा। उस कार से चार अनजान लोग बाहर निकले, जिनके हाथों में लोहे की सरिया और पिस्तौल थी।

ये भी पढ़ें-  झगड़ते-झगड़ते पत्नी ने काट दी पति की जुबान, अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

पिस्तौल तानकर दी जान से मारने की धमकी

पीड़ित राजू सिंह ने बताया कि जैसे ही उनकी कार रुकी, बदमाशों ने गाड़ी की खिड़कियों पर जोर-जोर से वार करना शुरू कर दिया। उनमें से एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर उसकी कनपटी पर तान दी और खिड़की का शीशा नीचे करने को कहा। जैसे ही उसने कांच नीचे किया, बदमाशों ने उसका कॉलर पकड़कर उसे बाहर खींचने की कोशिश की और उसकी सोने की चेन खींचने लगे। पीड़ित ने साहस दिखाते हुए अपने ड्राइवर जितेंद्र सिंह को इशारा किया कि वह गाड़ी भगाए। इस पर जितेंद्र ने तुरंत कार तेज कर दी, जिससे किसी तरह वे तीनों वहां से बचकर निकलने में सफल रहे। इस दौरान बदमाशों ने लोहे की सरियों से कार पर हमला किया, जिससे गाड़ी के शीशे और अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचा।

ये भी पढ़ें- बड़ा भाई बना हैवान, नशा करके मासूम बहन से रोज करता था दरिंदगी, जीजा ने बचाई जान

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलने के बाद सिवाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच एसआई दुर्गाराम को सौंपी गई है। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -