संविदाकर्मी को नौकरी से हटाने पर अफसर को फटकारः मंत्री बोले- महिला कर्मचारी को वापस लगाओ, वरना राजस्थान में…

0
5
संविदाकर्मी को नौकरी से हटाने पर अफसर को फटकारः मंत्री बोले- महिला कर्मचारी को वापस लगाओ, वरना राजस्थान में…

अलवर सेंट्रल अलवर को-ऑपरेटिव बैंक होपसर्कस मुख्य ऑफिस से संविदा पर काम करने वाली महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नौकरी से हटाने वाले अफसर को वन मंत्री संजय शर्मा ने फटकार लगाई है। मंत्री ने कहा, कर्मचारी को वापस लगाओ। वरना खुद भी तय कर लो, राजस्थान में कहां जाना है। संविदा पर काम करने वाली चतुर्थ श्रेणी को तुरंत कैसे हटा सकते हैं।

वन मंत्री संजय शर्मा शनिवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रहे थे। तब अलवर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी महिला नरेंद्र कौर अपनी परिवेदना लेकर पहुंची। संविदा पर नौकरी लगी महिला की वन मंत्री ने पूरी बात सुनी। उसके तुरंत बाद को-ऑपरेटिव बैंक अलवर के एमडी देवी दास बैरवा को फोन लगाया।

यह भी पढ़ें: पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, मिनी सचिवालय गेट पर लेट कर किया प्रदर्शन

अफसर को फोन पर ही कहा, इस जरूरतमंद महिला को अचानक क्यों हटाया। इसे वापस लगाओ। यह भी कहा कि आप जिस भाषा में बात कर रहे हो। उससे लगता है मुझसे मिलने की जरूरत नहीं है। आप खुद तय कर लेना राजस्थान में कहां जाना है। महिला ने कहा, उसे अचानक कह दिया कि बैंक मत आना। अब वह कहां जाए। कैसे परिवार को पालन करे। कई दिनों से चिंता में थी, जिसके कारण वन मंत्री संजय शर्मा के पास पहुंची। यहां आने पर उन्होंने मेरी पूरी बात सुनी और अधिकारी से वापस ज्वाइन कराने को बोला है। अब लगता है उसे काम मिल जाएगा। महिला ने ये भी बताया कि कुछ दिन पहले ही बैंक में दूसरी महिला को नौकरी पर रख लिया और उसे हटा दिया।

यह भी पढ़ें: एक दिन में तीन अकाल मौतें, सड़क हादसों में गई दो की जान, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक की मौत

यहां बैंक में काम कर रहे कई कर्मचारी व अधिकारियों ने पहले भी एमडी की शिकायत की है। कर्मचारियों का कहना है, अधिकारी मनमर्जी करते हैं। अनावश्यक दबाव बनाते हैं। जैसे महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को हटा दिया। इसी तरह अन्य कर्मियों पर दबाव बनाते हैं।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here