Sri Ganganagar News: तापमान 45 डिग्री पहुंचते ही बिगड़ा विद्युत तंत्र, लाइट गुल होने से लोगों का जीना हुआ दूभर

Must Read

जिले में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। करीब 45 डिग्री सेल्सियस तापमान होते ही विद्युत तंत्र भी बिगड़ने लगा। ऐसे में परेशान लोगों ने अधिकारियों के समक्ष पेश होकर नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र ही इसे सुधारने की चेतावनी दी है। यदि विभाग द्वारा इसमें सुधार नहीं किया गया तो लोगों का पारा भी बढ़ जाएगा। भीषण गर्मी में विद्युत लोड बढ़ने से वार्ड नं. 54 अशोक नगर-बी मौसम विभाग डिस्पेंसरी के पास ट्रांसफार्मर जलने, पुरानी विद्युत तारों के बार-बार टूटकर गिरने और आग लगने के कारण कई-कई घंटों तक और रात-रात भर लाइट खराब रहती है। जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है।

Trending Videos

लगातार लाइट खराब रहने तथा पूरी रात लाइट सही नहीं होने से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं के हाल-बेहाल हो गए हैं। विद्युत विभाग के चहल चौक ऑफिस में बार-बार फोन करने तथा चहल चौक ऑफिस में जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती। इससे परेशान लोगों ने युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तथा वार्ड नं. 54 के पार्षद प्रत्याशी नवाब खान के नेतृत्व में सोमवार को करणी मार्ग स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में अधीक्षण अभियन्ता से मिलकर विद्युत विभाग की असंवेदनशील कार्यशैली पर नाराजगी जताई।

ये भी पढ़ें- पीटीआई व लाइब्रेरियन परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज

नवाब खान ने अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि भीषण गर्मी में बार-बार कई-कई घंटों तक लाइट खराब रहने से मोहल्लेवासी परेशान हैं। मोहल्लेवासियों का दिन का चैन तथा रात की नींद व आराम गायब हो गया है। भीषण गर्मी में लाइट नहीं होने से बुजुर्ग-बच्चे बीमार हो रहे हैं। मोहल्लेवासियों द्वारा चहल चौक ऑफिस में लाइट सही करने के लिए फोन करने पर फोन तक नहीं उठाया जाता है। मोहल्लेवासी चहल चौक ऑफिस में जाते हैं तो वहां उनके साथ अ भद्र व्यवहार किया जाता है। विद्युत विभाग की इस कार्यशैली से मोहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है। इसलिए जल्द से जल्द लोगों को हो रही परेशानी को मद्देनजर रखते हुए गर्मी के दिनों में विद्युत लोड बढ़नें के कारण अशोक नगर-बी मौसम विभाग डिस्पेंसरी के समीप नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए तथा पुरानी विद्युत तारों के स्थान पर नई विद्युत तारें लगाकर सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि मोहल्लेवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके। इस पर अधीक्षण अभियन्ता ने सारी बात ध्यानपूर्वक सुनकर मौके पर ही चहल चौक ऑफिस के जेईएन से दूरभाष पर वार्ता करके शीघ्र उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर भंवर कनवाड़िया, रोहताश डाबला, कृष्ण गोपाल ग्रोवर, भंवर खान, हंसराज खन्ना, राजेश बाबाजी, मोहम्मद रफीक, उम्मेद खान, सुनील कनवाड़िया, अब्दुल बयान, प्रमोद चौधरी, दाऊद, करण होटला, अरूण पात्रा, संजय सहित अनेक मोहल्लावासी उपस्थित थे।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -