160 फीट रोड पर स्थित ए.के. ब्रदर्स नामक फास्ट फूड की दुकान के मालिक किशोर सैनी ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे, तो पीछे की शटर का ताला टूटा हुआ पाया। दुकान के अंदर का दृश्य और भी चौंकाने वाला था। दुकान में सामान बिखरा हुआ था और कोल्डड्रिंक व आइसक्रीम इधर-उधर पड़ी हुई थी।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: सड़क पर दो बाइकों की टक्कर के बाद बढ़ा विवाद, गुस्से में युवक ने लहराई तलवार, फिर मांगी माफी
मालिक के अनुसार चोर दुकान में रखी करीब 10-12 हजार रुपये की नकदी भी अपने साथ ले गए। इसके अलावा उन्होंने बड़ी मात्रा में आइसक्रीम और कोल्डड्रिंक भी चोरी कर ली। चोरों ने मौके पर ही आइसक्रीम खाई और कोल्डड्रिंक पी, जिससे दुकान के अंदर और बाहर गंदगी फैल गई।
गौरतलब है कि बीते पांच दिनों में शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय दुकानदारों और मकान मालिकों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी के चलते चोर बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Alwar News: ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने पर पुलिस की कार्रवाई, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार; जानें
शहरवासियों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधी खुलेआम वारदात कर रहे हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। बहरहाल एनईबी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और शहर में कानून-व्यवस्था को बहाल किया जाएगा।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News